साउथ अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। अब उनकी ये भविष्यवाणी सच होगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन उनका मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पांच विकेट लेंगे।
इंग्लैंड और भारत 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि भारत को सीरीज़ बराबर करने के लिए जीत की सख्त ज़रूरत है, जबकि इंग्लैंड अगर इस मैच में हार को टाल देता है तो वो सीरीज जीत जाएंगे। इस अहम मुकाबले से पहले, स्टेन ने मोहम्मद सिराज को मैच में पांच विकेट लेने का दावेदार बताया है।
स्टेन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "सिराज पांचवें टेस्ट में पांच विकेट लेंगे।"