जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड, केपटाउन में 6 विकेट झटककर जहीर खान- श्रीनाथ जैसे दिग्गजों की बराबरी की
India vs South Africa 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने दूसरी...
तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड
बुमराह केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। 2018 में इस मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने इस मैदान पर 3 मैच में 18 विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1994 से 2006 के बीच केपटाउन में 3 टेस्ट में 17 विकेट लिए थे। 25 विकेट के साथ इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ पहले स्थान पर हैं।
Trending
श्रीनाथ की बराबरी
बुमराह ने साउथ अफ्रीका में तीसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी की।
जहीर खान की बराबरी
बुमराम सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले दूसरे स्थान पर आ गए हैं। छठी बार यह कारनामा कर के बुमराह ने जहीर खान और बी चंद्रशेखर की बराबरी की।
Indian Bowlers with Most Test Fifers in SENA
— (@Shebas_10dulkar) January 4, 2024
7 - Kapil Dev
6 - *
6 - B Chandrasekhar
6 - Zaheer Khan
5 - Bishan Bedi
5 - Anil Kumble
5 - Ishant Sharma
5 - E Prasanna#INDvsSA
साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद एडेन मार्करम के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन बनाए। पहली पारी में 98 रन से पिछड़ने के बाद भारत को 79 रनों का लक्ष्य दिया।
Also Read: Live Score
मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।