India vs South Africa 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने दूसरी पारी में 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किए औऱ ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरन,मार्को यान्सेन,केशव महाराज और लुंगी एंगिडी को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने पहली पारी में भी 2 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड
बुमराह केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। 2018 में इस मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने इस मैदान पर 3 मैच में 18 विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1994 से 2006 के बीच केपटाउन में 3 टेस्ट में 17 विकेट लिए थे। 25 विकेट के साथ इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ पहले स्थान पर हैं।