जॉनी बेयरस्टो ने खेली 136 रनों की विजयी पारी, जड़ा 120 साल में दूसरा सबसे तेज शतक
England vs New Zealand 2nd Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार (14 जून) को दूसरी पारी में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच...
England vs New Zealand 2nd Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार (14 जून) को दूसरी पारी में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बेयरस्टो ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 136 रनों की पारी खेली।
बेयरस्टो ने इस दौरान 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, यह टेस्ट इतिहास में चौथी पारी में जड़ा गया दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में गिल्बर्ट जेसोप ने चौथी पारी में 76 गेंदों में शतक जड़ा था।
Trending
इसके अलावा यह इंग्लैंड के लिए जड़ा गया दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक है।बेयरस्टो को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Fastest 4th innings Test centuries:
— Andrew Samson (@AWSStats) June 14, 2022
76 balls GL Jessop Eng v Aus The Oval 1902
77 balls JM Bairstow Eng v NZ Nottingham 2022
78 balls Shahid Afridi Pak v WIBridgetown 2005
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और पहली पारी में मिली 14 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।
बेयरस्टो के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 75 रनों की तूफानी पारी खेली। स्टोक्स ने 70 गेंदों का दस चौके और चार छक्के जड़े।