जोस बटलर ने तूफानी शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शनिवार (6 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 58 गेंदों में 9 चौकों और...
आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
बटलर आईपीएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शतक लगाए हैं। उन्होंने इससे पहले 2022 में आरसीबी के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 106 रन की तूफानी पारी खेली थी।
Trending
Jos Buttler becomes the FIRST player to score 2 IPL hundreds in chases against a team.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 6, 2024
106*(60) vs RCB, 2022
100*(58) vs RCB, 2024 pic.twitter.com/ZjGireKeNe
100वें मैच में शतक
आईपीएल में 100वें मैच में शतक जड़ने वाले बटलर दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले केएल राहुल ने यह कारनामा किया था। उन्होंने लखनऊ के लिए खेलते हुए आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए थे।
अंजिक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान अंजिक्य रहाणे को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर के राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए 2831 रन हो गए हैं, वहीं रहाणे के नाम 2810 रन दर्ज हैं। 3389 रन के साथ संजू सैमसन पहले स्थान पर हैं।
बटलर को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही वह राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। 11वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर अंजिक्य रहाणे (10) को पीछे छोड़ा।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 3 विकेट के नुक़सान पर 183 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने नाबाद 113 रन की पारी खेली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 5 गेंद बाक़ी रहते हुए 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। राजस्थान के लिए बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।