Josh Hazlewood (Twitter)
मेलबर्न, 22 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज सिर्फ एक मैदान पर खेलना सही नहीं होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुखिया केविन रोबर्ट्स ने भारत के साथ सीरीज को एक ही मैदान पर कराने का सुझाव दिया था।
रोबर्ट्स ने यह सुझाव कोरोनावायरस के कारण उपजे हालात के कारण दिया था ताकि खिलाड़ी और स्टाफ सुरक्षित रह सके।
हेजलवुड ने कहा कि खिलाड़ी अपने आप को विश्व की नंबर-1 टीम के खिलाफ अलग-अलग स्थितियों में परखना चाहते हैं।