केन विलियमसन के पास कमाल रिकॉर्ड बनाने का मौका,स्टीव स्मिथ-हाशिम अमला को छोड़ सकते हैं पीछे
New Zealand vs South Africa 2nd Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) शानदार फॉर्म में हैं। टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में विलियमसन छह शतक जड़े हैं और क्रमश: 132, 121*,215,104,...
18000 इंटरनेशनल रन
विलियमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे करने के लिए 153 रन की दरकार है। न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ रॉस टेलर ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। विलियमसन ने 351 मैच की 414 पारियों में 17847 रन बनाए हैं।
Trending
विलियमसन अगर हेमिल्टन टेस्ट की पहली पारी मे यह रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 18000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हाशिम अमला को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे। अमला ने 416 पारियों में यह कारनामा किया था।
सबसे तेज 32 टेस्ट शतक
टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 174 पारियां खेली थी। 170 पारियों में 31 टेस्ट शतक जड़ चुके विलियमसन के पास स्मिथ को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
Also Read: Live Score
बता दें कि माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विलियमसन ने शतक लगाया था। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 281 रनों से विशाल जीत हासिल की थी। फिलहाल दो मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे है।