भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो चुके हैं, यही वजह है उन्हें अपनी नन्ही बेटी आयरा से भी दूरी बनानी पड़ गई है। बेटी आयरा से दूर रहकर हर दिन मोहम्मद शमी का दिल चोट खा रहा है और अब दुनिया के सामने शमी का दर्द छलक उठा है।
मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ये खुलासा किया है कि वो अपनी ही बेटी आयरा से लंबे समय से नहीं मिल सके हैं। इतना ही नहीं, पिता का दर्द साझा करते हुए उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि मिलना तो दूर वो लंबे समय से अपनी बेटी से खुलकर बात तक नहीं कर पाए हैं।
हाल में मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें वो अपनी नन्ही परी आयरा को याद करके इमोशनल हो गए। वो बोले,'अपने बच्चों और परिवार को कौन याद नहीं करता है। कुछ ऐसे हालात होते हैं जब सबकुछ आपके हाथ में नहीं होता है, लेकिन मुझसे यह पूछा जाए कि क्या मैं अपनी बेटी को को याद करता हूं, तो कोई भी अपने खून को नहीं छोड़ सकता है।'