Advertisement

इंग्लैंड के कीटन जेनिंग्स का शतक, श्रीलंका को मिला टेस्ट जीतने के लिए 462 रनों का विशाल लक्ष्य

8 नवंबर। कीटन जेनिंग्स (नाबाद 146) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 322 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

Advertisement
इंग्लैंड के कीटन जेनिंग्स का शतक, श्रीलंका को मिला टेस्ट जीतने के लिए 462 रनों का विशाल लक्ष्य Image
इंग्लैंड के कीटन जेनिंग्स का शतक, श्रीलंका को मिला टेस्ट जीतने के लिए 462 रनों का विशाल लक्ष्य Image (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 08, 2018 • 06:27 PM

8 नवंबर। कीटन जेनिंग्स (नाबाद 146) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 322 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 203 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड के पास पहली पारी में 139 रन की बढ़त थी और उसने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 462 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 08, 2018 • 06:27 PM

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इसके जवाब में मेजबान श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए। श्रीलंका को अभी जीत के लिए 447 रन और बनाने हैं जबकि उसके पूरे विकेट सुरक्षित हैं। 

स्टंप्स के समय दिमुथ करुणारत्ने 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात और कुशल सिल्वा 18 गेंदों पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर बिना कोई विकेट खोए 38 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने 26 और रोरी बर्न्‍स ने अपनी पारी को 11 रन से आगे बढ़ाया। 

74 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवाने के बाद जेनिंग्स ने बेन स्टोक्स (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 107, जोस बटलर (35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 और पिछली पारी में शतक लगाने वाले बेन फोक्स (37) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को छह विकेट पर 322 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

Trending

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

जेनिंग्स ने 280 गेंदों पर नौ चौके लगाए। स्टोक्स ने 93 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के जड़े। फोक्स ने 34 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। बर्न्‍स ने 23 और मोइन अली तथा कप्तान जोए रूट ने तीन-तीन रन का योगदान दिया। 

श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा ने 94 रन पर दो विकेट, अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गाज स्पिनर रंगना हाथ ने 59 रन पर दो विकेट और अकिला धनंजय ने 87 रन पर एक विकेट हासिल किए। 

Advertisement

Advertisement