केशव महाराज ने रचा इतिहास, श्रीलंका की सरजमीं पर ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। महाराज ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 ओवरों
इससे पहले पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने साल 2015 में गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में 76 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।
Trending
साथ ही वह श्रीलंका में एक टेस्ट पारी में आठ विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन तीन बार और रंगना हेराथ ने एक बार .यह कारनामा किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए दानुष्का गुनाथिलका और दिमुथ करूणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद महाराज ने अपना कहर बरपाया और दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 9 विकेट पर 277 रन हो गया।
Keshav Maharaj 8/109 now the best figures by a visiting bowler in Sri Lanka
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 20, 2018
Prev: Yasir Shah 7/76 at Galle 2015#SLvSA
Keshav Maharaj 8/116* third bowler (after Murali and Herath) to claim 8+ wkts in a Test inns in Sri Lanka.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 20, 2018
Murali has done it 3 times!#SLvSA