VIDEO: केविन ओ'ब्रायन ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, आयरलैंड ने 7 विकेट से जीता दूसरा T20I
केविन ओ'ब्रायन के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर आयरलैंड ने रविवार (29 अगस्त) को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज
केविन ओ'ब्रायन के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर आयरलैंड ने रविवार (29 अगस्त) को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। जिम्बाब्वे द्वारा मिले 153 रनों के लक्ष्य को आयरलैंड ने 9 गेंद बाकी रहते हुए ही हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जिम्बाब्वे की शुरूआत खास नहीं रही और 64 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद मिल्टन शुंबा और रयान बर्ल ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 88 रनो की साझेदारी की। शुंबा ने 27 गेंदों में नाबाद 46 रन, वहीं बर्ल ने 33 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली।
Trending
आयरलैंड के लिए शेन गेटकेट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। बेंजामिन व्हाइट के खाते में भी एक विकेट आया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दी। जोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। स्टर्लिंग ने 29 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। जीत के हीरो रहे ओ'ब्रायन ने 41 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 60 रनों की पारी खेली। जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर आयरलैंड को जीत की दहलीज पार कराई।
जिम्बाब्वे के लिए बर्ल ने दो और तेंदई चतारा ने एक विकेट हासिल किया।
MATCH REPORT
— Cricket Ireland (@cricketireland) August 29, 2021
Kevin O’Brien leads Ireland Men to series-levelling win at Clontarf.
https://t.co/N1XLECLr2C#BackingGreen pic.twitter.com/UbgscwJ37h