20 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि उनका इंग्लैंड के खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर अब खत्म हो गया है। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह इंडियन प्रीमयर लीग 2018 में हिस्सा नहीं लेगें। लेकिन वह आईपीएल 2017 की तरह कमेंटरी जरूर करना चाहेंगे।
लंदन में क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ग्लोबल टी20 लीग के लॉन्च के दौरान पीटरसन ने विजडन इंडिया से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी।
पीटरसन ने कहा " मेरे शेड्यूल में अब आईपीएल शामिल नहीं है। मैं अभी सर्रे के लिए खेल रहा हूं। नवंबर मे में साउथ अफ्रीका में खेलूंगा। दिसंबर औऱ जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेलूंगा और फिर फरवरी और मार्च में पाकिस्तान सुपर में खेलूंगा। इसलिए भारत में नहीं खेल सकता क्योंकि ये बहुत लंबा है। ये भी पढ़ें: सुरेश रैना समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, BCCI ने दिया झटका