Advertisement

'मुझे आपके देश से प्यार हो गया है', मोदी जी से मिलना चाहते हैं केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इस समय लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं लेकिन इस दौरान समय निकालकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। पीटरसन को कई मौकों पर भारत की...

Advertisement
Cricket Image for 'मुझे आपके देश से प्यार हो गया है', मोदी जी से मिलना चाहते हैं केविन पीटरसन
Cricket Image for 'मुझे आपके देश से प्यार हो गया है', मोदी जी से मिलना चाहते हैं केविन पीटरसन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 28, 2022 • 03:32 PM

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इस समय लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं लेकिन इस दौरान समय निकालकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। पीटरसन को कई मौकों पर भारत की तारीफ करते हुए देखा गया है और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई संदेश दिया तो उन्होंने भी इस पत्र का जवाब दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 28, 2022 • 03:32 PM

केविन पीटरसन ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए बधाई संदेश का हिंदी भाषा में जवाब दिया। पीटरसन ने अपने हिंदी मैसेज में पीएम मोदी की तारीफ करने के साथ-साथ जल्द ही भारत यात्रा करके उनसे मिलने की इच्छा जताई है।

Trending

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए पीटरसन ने लिखा, 'मुझे लिखे गए आपके पत्र में दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 2003 से भारत में कदम रखने के बाद से, मुझे हर यात्रा पर आपके देश से प्यार हो गया है। भारत के वन्यजीवों की रक्षा के लिए आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए मैं आपसे जल्द ही व्यक्तिगत रूप से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता!'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 मुकाबले खेले हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनके बल्ले से 8181 रन निकले हैं वहीं वनडे क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 4440 रन बनाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement