इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इस समय लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं लेकिन इस दौरान समय निकालकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। पीटरसन को कई मौकों पर भारत की तारीफ करते हुए देखा गया है और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई संदेश दिया तो उन्होंने भी इस पत्र का जवाब दिया।
केविन पीटरसन ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए बधाई संदेश का हिंदी भाषा में जवाब दिया। पीटरसन ने अपने हिंदी मैसेज में पीएम मोदी की तारीफ करने के साथ-साथ जल्द ही भारत यात्रा करके उनसे मिलने की इच्छा जताई है।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए पीटरसन ने लिखा, 'मुझे लिखे गए आपके पत्र में दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 2003 से भारत में कदम रखने के बाद से, मुझे हर यात्रा पर आपके देश से प्यार हो गया है। भारत के वन्यजीवों की रक्षा के लिए आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए मैं आपसे जल्द ही व्यक्तिगत रूप से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता!'
Latest Cricket News In Hindi