Advertisement

इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री, IND vs ENG ODI सीरीज में मिल सकती है जगह

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय धाकड़ खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम में शामिल जा सकता है।

Advertisement
इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री, IND vs ENG ODI सीरीज में मिल सकती है जगह
इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री, IND vs ENG ODI सीरीज में मिल सकती है जगह (Yashashvi Jaiswal)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 07, 2025 • 01:03 PM

IND vs ENG ODI Series: 19 फरवरी से शुरू होने वाले बड़े आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए जो खिलाड़ी चुने जाएंगे लगभग वो खिलाड़ी ही चैंपयिंस ट्रॉफी भी खेलेंगे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय धाकड़ खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम में शामिल जा सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 07, 2025 • 01:03 PM

यशस्वी जायसवाल (Yashashvi Jaiswal)

Trending

23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित कर चुके हैं। उन्होंने देश के लिए अब तक 19 टेस्ट और 23 टी20 मैच भी खेले हैं, हालांकि इसके बावजूद उन्हें अब तक वनडे टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला।

उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। खबरों के अनुसार वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में चुने जा सकते हैं। यशस्वी को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है और अगर जरूरत पड़ती है तो वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी वनडे टीम में वापसी हो सकती है। हार्दिक ने साल 2023 में भारत में खेले गए ओडीआई वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। वो इस टूर्नामेंट के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें कमबैक करने में काफी समय लगा। हालांकि राहत की खबर ये है कि अब इंटरनेशनल लेवल पर हार्दिक वापसी कर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल होकर इस फॉर्मेट में भी वापसी करने को तैयार हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

25 वर्षीय यंग पेसर अर्शदीप सिंह भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। भारतीय टीम को हमेशा से ही एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ की कमी खली है, लेकिन बीते समय में अर्शदीप सिंह ने इस कमी को पूरा किया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अर्शदीप सिंह देश के लिए 60 टी20 मैच खेल चुके हैं और हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। यही वजह है उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिलनी शुरू हो गई है। वो देश के लिए 8 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह शायद ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए चुने जाएंगे। ऐसे में अर्शदीप सिंह की जगह यहां बन सकती है। 

Advertisement

Advertisement