Advertisement

#IPL बेरंग कोहली एंड कंपनी को मात देकर किंग्स इलेवं पंजाब प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ना चाहेगी

बेंगलुरू, 4 मई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने की होगी। चैलेंजर्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 04, 2017 • 16:53 PM
विराट कोहली, किंग्स इलेवन पंजाब
विराट कोहली, किंग्स इलेवन पंजाब ()
Advertisement

बेंगलुरू, 4 मई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने की होगी। चैलेंजर्स की टीम आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है। इसके हिस्से में अभी तक आठ हार और सिर्फ दो जीत आई है। विराट कोहली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं।

वहीं पंजाब ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से करारी मात दी थी। पंजाब को चार जीत और पांच हार मिली हैं। अभी तक खेल के सभी क्षेत्रों में कमजोर साबित हुई बेंगलोर की टीम पंजाब की उम्मीदों को झटका दे सकती है। बेंगलोर की टीम के पास कप्तान कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन जैसे बल्लेबाज होने के बाद भी वह पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिख रही है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी असरदार साबित नहीं हुआ है। वहीं क्षेत्ररक्षण में भी टीम पीछे रही है। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कई कैच छूटे थे जिसके कारण उसे पांच विकेट से मात खानी पड़ी थी।  वहीं पंजाब पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है।  गेंदबाजी आक्रमण में वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और टी. नटराजन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

बल्लेबाजों ने भी दिल्ली के खिलाफ 7.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल की 27 गेंदों में 50 रनों की पारी ने पंजाब को जीत दिलाई थी।  इसके अलावा पंजाब के पास कप्तान ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श जैसे बल्लेबाज भी हैं। बेंगलोर को अगर शुक्रवार का मैच जीतना है तो पंजाब के खिलाफ उन्हें ठोस रणनीति के साथ उतरना होगा। 

टीमें (संभावित) :

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिल अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, माकर्स स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवातिया। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुएल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, अब्राहम डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलाक, विष्णु विनोद और शेन वाटसन।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS