Advertisement

'धोनी के सिक्स ने किया इंप्रेस अब लगता है हर मैच में छक्के मार सकती हूं', सिक्सर क्वीन किरण नवगिरे

महिला टी20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच शनिवार(28 मई) को खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for 'धोनी के सिक्स ने किया इंप्रेस अब लगता है हर मैच में छक्के मार सकती हूं', सिक्सर क
Cricket Image for 'धोनी के सिक्स ने किया इंप्रेस अब लगता है हर मैच में छक्के मार सकती हूं', सिक्सर क (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 27, 2022 • 01:15 PM

महिला टी20 चैलेंज का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच गुरुवार (26 मई) को खेला गया था, जिसे ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने 16 रनों से जीता है। लेकिन इस मुकाबले में किरण नवगिरे ने वेलोसिटी के लिए 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में सुपरनोवाज के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच के बाद नवगिरे ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना रोल मॉडल बताया और खुलासा करते हुए कहा कि धोनी का वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में लगाया गया सिक्स उन्हें आज कर इंप्रेस कर रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 27, 2022 • 01:15 PM

ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद याशिका भाटिया ने किरण नवगिरे का इंटरव्यू लिया जिसके दौरान इस धाकड़ बैटर ने कहा, 'मैं 2011 का वर्ल्ड कप देख रही थी। धोनी सर ने जो आखिरी सिक्स मारा था वो मुझे आज तक इंप्रेस कर रहा है और मुझे लगता है कि मैं हर गेम में सिक्स मार सकती हूं।'

Trending

किरण अपने गेम पर बातचीत करते हुए बोली, 'मेरा गेम मेरे स्ट्रेंथ पर डिपेंड करता है। जो बॉल मेरे एरिया में आती है, मैं उसे बाहर फेंकती हूं और जो बॉल अच्छा होता है मैं उस पर सिंगल डबल देखती हूं। मुझे डॉट बॉल खेलना बिल्कुल पसंद नहीं है।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि किरण नवगिरे नागालैंड से आती है और उनकी हार्ड हिटिंग बैटिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी में भी जलवे बिखेरती नज़र आ सकती हैं। गौरतलब है नवगिरे ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए है जिसके दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के देखने को मिले थे। ऐसे में अब टीम को उनसे टूर्नामेंट के फाइनल में भी काफी उम्मीदें होगी। पिछली बार जब सुपरनोवाज और वेलोसिटी का मुकाबला हुआ था तब वेलोसिटी ने मैच 7 विकेट से जीता था।

ये भी पढ़े: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 में रिटेन कर सकती है

Advertisement

Advertisement