भारतीय यू-19 टीम ने कनाडा को 372 रन से रौंदा
सावर (बांग्लादेश), 24 जनवरी | आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अभ्यास मैच में शनिवार को भारतीय टीम ने कप्तान इशान किशन (138) और रिकी भुई (115) की धुआंधार पारियों की बदौलत कनाडा यू-19 टीम को 372 रनों के विशाल अंतर
सावर (बांग्लादेश), 24 जनवरी | आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अभ्यास मैच में शनिवार को भारतीय टीम ने कप्तान इशान किशन (138) और रिकी भुई (115) की धुआंधार पारियों की बदौलत कनाडा यू-19 टीम को 372 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया। बांग्लादेश क्रिड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान के मैदान संख्या-4 में हुए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 485 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया।
कप्तान इशान ने ऋषभ पंत (62) के साथ पहले विकेट के लिए महज 12.1 ओवरों में 113 रनों की साझेदारी की। पंत और वाशिंगटन सुंदर (8) के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भुई ने कप्तान के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया और सिर्फ 10.1 ओवरों में 117 रन जोड़ डाले।
86 गेंदों में 16 चौके और सात छक्के लगाने के बाद कप्तान इशान ने 28वें ओवर की समाप्ति पर रिटायरमेंट ले लिया। भुई ने इसके बाद सरफराज खान (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। भुई ने भी 71 गेंदों पर 10 चौके और सात छक्के लगाने के बाद 363 के स्कोर पर रिटायरमेंट ले लिया।
सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लोमरोर (नाबाद 55) ने बेहद आक्रामक रुख अपना लिया। लोमरोर ने आखिरी ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाते हुए 30 रन बटोरे और भारत को 485 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। बड़े स्कोर के आगे कनाडा की टीम शुरू से दबाव में नजर आई। हर्ष ठाकेर (25) उनके सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत के लिए लोमरोर ने सर्वाधिक तीन, जबकि शुभम मावी और जीशान अंसारी ने दो-दो विकेट चटकाए। आवेश खान, राहुल बाथम और सरफराज ने एक-एक विकेट हासिल किए।
Trending