भारत बनाम न्यूजीलैंड ()
कानपुर, 23 सितम्बर (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम मैदान पर जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक 21 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। भोजनकाल तक कप्तान कीन विलियमसन (21) और टॉम लाथम (25) नाबाद खेल रहे हैं। कीवी टीम ने अपना एकलौता विकेट मर्टिन गुप्टिल के रूप में गंवाया। इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 318 रन बना सकी।
मेजबान टीम ने पहले दिन (गुरुवार) की पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे, जिसके बाद वह शुक्रवार को आगे खेलने उतरी। नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जड़ेजा (नाबाद 42) और उमेश यादव (9) ने कल के स्कोर में 27 रनों का इजाफा किया।
यह भी पढ़े 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बड़ी बुरी खबर।