Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: इयोन मोर्गन ने KKR की हार के बाद बताया, खुद से पहले दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी पर क्यों भेजा

विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कप्तान के तौर पर पहला मैच अच्छा नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के हाथों टीम को आठ विकेटों से मात खानी पड़ी। दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को

IANS News
By IANS News October 17, 2020 • 08:33 AM
Eoin Morgan
Eoin Morgan (Image Credit: BCCI)
Advertisement

विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कप्तान के तौर पर पहला मैच अच्छा नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के हाथों टीम को आठ विकेटों से मात खानी पड़ी।

दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी और मोर्गन को इसकी जिम्मेदारी मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने किसी तरह 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई ने 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

Trending


मैच के बाद मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम रेस में भी नहीं थी।

मोर्गन ने कहा, "हम आज रेस में भी नहीं थे। हमने अंतम वो स्कोर हासिल किया कि हम लड़ाई लड़ सकें लेकिन मुंबई ने जिस तरह से शुरूआत की, उन्हें रोकना मुश्किल था। उनके नंबर-4, 5 और 6 काफी अनुभवी हैं।"

कार्तिक को खुद से पहले भेजने के सवाल पर मोर्गन ने कहा, "मैचों को देखते हुए हम अपनी बेस्ट कोशिश करना चाहते हैं। आज इसने ज्यादा अंतर पैदा नहीं किया।"

बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है। 


Cricket Scorecard

Advertisement