Eoin Morgan (Image Credit: BCCI)
विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कप्तान के तौर पर पहला मैच अच्छा नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के हाथों टीम को आठ विकेटों से मात खानी पड़ी।
दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी और मोर्गन को इसकी जिम्मेदारी मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने किसी तरह 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई ने 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम रेस में भी नहीं थी।