केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
16 नवंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत
आखिरी बार ऐसा साल 2007 में हुआ था। जब वसीम जाफर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए टेस्ट की पहली गेंद पर आउट हुए थे।दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
बता दें कि कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को मुरली विजय से ज्यादा तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन मे मौका दिया है। लेकिन पहली पारी में वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके।
Trending
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण टॉस में लगातार देरी हुई। भोजनकाल तक टॉस भी नहीं हो सका। टॉस भारतीय समयानुसार 1 बजे हुआ। मैच 1.30 बजे शुरू होगा। चायकाल 3.30 बजे निर्धारित किया गया है। पहले दिन न्यूनतम 55 ओवर फेके जा सके। अगर 55 ओवर नहीं फेके जा सके और अगर मौसम ने साथ दिया तो दिन का खेल आगे बढ़ाया जा सकता है।
Indian players dismissed first ball of a Test:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 16, 2017
S Gavaskar (thrice)
Sudhir Naik
WV Raman
SS Das
W Jaffer
KL RAHUL *#INDvSL