Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: केएल राहुल ने बनाया अर्धशतकों का अनोखा रिकॉर्ड, गेल-वॉर्नर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछे

23 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के 17वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। यह पंंजाब की 5 मैचों में दूसरी जीत है। इस मैच में पंजाब की ओर से टीम के कप्तान केएल

Shubham Shah
By Shubham Shah April 24, 2021 • 09:28 AM
KL Rahul holds the record of fastest 25 fifties in IPL History
KL Rahul holds the record of fastest 25 fifties in IPL History (Image Source: Google)
Advertisement

23 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के 17वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। यह पंंजाब की 5 मैचों में दूसरी जीत है।

इस मैच में पंजाब की ओर से टीम के कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली और मुंबई द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य के सामने अपनी टीम को एक जोड़दार जीत दिलाई।

Trending


इसी बीच केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 25वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने इस दौरान अपने नाम एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की और आईपीएल में सबसे तेज 25 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया।

उन्ंहोंने इस मामले में कई दिग्गजों को पिछे छोड़ा। राहुल ने यह कारनामा 77 पारियों में किया है। पंजाब के कप्तान से पिछे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे नाम पर है और उन्होंने यह कारनामा 82 पारियों में किया है। इसके अलावा भारत के अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में 25 अर्धशतक पूरा करने के लिए 90 तो वहीं क्रिस गेल ने 91 पारियां खेली है।

केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकलें।


Cricket Scorecard

Advertisement