Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के बाद आईसीसी ने जारी की ताजा रैकिंग,इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

दुबई, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ताजा वनडे रैंकिंग में भी धमाल मचाया है। विलियम्सन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2019 • 04:07 AM
Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma (IANS)
Advertisement

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रमश: पहले से पांचवें स्थान तक बने हुए हैं। 

विलियम्सन छठे पर हैं। उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले डेविड वार्नर को एक स्थान का नुकसान पहुंचाया है। जेसन तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें स्थान पर आ गए हैं। 

Trending


इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी और फाइनल में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले बेन स्टोक्स को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 20वें स्थान पर अपने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ संयुक्त रूप से बैठे हैं।

आस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी दो स्थान आगे बढ़ते हुए 32वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन 77 रनों की पारी खेलने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 24वां स्थान आगे बढ़ते हुए 108वें स्थान पर आ गए हैं। 

गेंदबाजों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह शीर्ष-30 में पहुंचने में सफल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए। 

बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश को इस वर्ल्ड कप में कई मैच जिताने वाले शाकिब अल हसन हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। यहां स्टोक्स दूसरे स्थान पर आ गए हैं। 

टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने भारत पर अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड के अब 125 अंक हो गए हैं जबकि भारत के 122 अंक हो गए हैं।
 



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement