26 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। टी- 20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन ने मोहाली में विराट कोहली के बारे में दिए अपने एक बयान से सबको चकित कर दिया है। वॉटसन ने कोहली, स्टीवन स्मिथ, जो रूट और डिविलियर्स में कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में कहा है कि इन तीनों की बल्लेबाजी को देखकर मजा आ जाता है।
उन्होंने कहा कि तीनों की बल्लेबाजी को देखा जाए तो ये आकलन करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है कि कौन सर्वश्रेष्ठ हैं। वॉटसन ने स्मिथ के बारे में कहा कि जब भी स्मिथ पर अपने पूरे फॉर्म के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनको आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर हो जाता है, स्मिथ की मानसिक शक्ति कमाल की है। तो वहीं जो रूट के बारे में कहा कि रूट अपने बल्लेबाजी को समय के अनुसार ढ़ाल लेते हैं जो किसी बेहतरीन बल्लेबाज की सबसे अच्छी निशानी होती है।
इसके अलावा डिविलियर्स के बारे में वॉटसन ने कहा कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं डिविलियर्स। कोहली की बल्लेबाजी दिन प्रतिदिन बेहतरीन होते जा रही है। इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा बल्लेबाजों में इन बल्लेबाजों का क्रम सबसे आगे वाली लिस्ट में है। आने वाले समय में क्रिकेट इन बल्लेबाजों के अद्भूत पराक्रम से सारोबार होगा।