कुलदीप यादव ने कमाल गेंदबाजी से रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रविंद्र जडेजा की लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Google)
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुरुवार (12 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप ने अपने कोटे के दस ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने कुसल मेंडिस, चरिथ असलंगा और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया।
रविंद्र जडेजा की बराबरी की
बतौर भारतीय स्पिनर वनडे में सबसे ज्यादा तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 20वीं बार है जब उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने रविंद्र जडेजा की बराबरी की है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (29) और दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह (24) हैं।