Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव ने कमाल गेंदबाजी से रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रविंद्र जडेजा की लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुरुवार (12 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप ने अपने कोटे के दस ओवरों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 12, 2023 • 18:23 PM
कुलदीप यादव ने कमाल गेंदबाजी से रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रविंद्र जडेजा की लिस्ट में हुए शामिल
कुलदीप यादव ने कमाल गेंदबाजी से रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रविंद्र जडेजा की लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुरुवार (12 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप ने अपने कोटे के दस ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने कुसल मेंडिस, चरिथ असलंगा और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया।

रविंद्र जडेजा की बराबरी की

Trending


बतौर भारतीय स्पिनर वनडे में सबसे ज्यादा तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 20वीं बार है जब उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने रविंद्र जडेजा की बराबरी की है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (29) और दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह (24) हैं। 

200 विकेट पूरे

इस मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दसवें स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप वनडे क्रिकेट में 122 विकेट, टी-20 इंटरेशनल में 44 और टेस्ट में 34 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 29 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद नुवानिडू फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। जब ये साझेदारी भारत पर हावी होती दिख रही थी, जब कुलदीप ने आकर मेंडिस को आउट कर भारत की वापसी कराई। एक समय श्रीलंका का स्कोर 102-1 और फिर पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement