IND vs SL: कुलदीप यादव इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, तोड़ देंगे इरफान पठान और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास बुधवार (7 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के...
भुवनेश्वर कुमार से निकल सकते हैं आगे
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ने के लिए कुलदीप को सिर्फ 2 विकेट की दरकार है।
भुवनेश्वर फिलहाल इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं औऱ उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 229 मैच की 243 पारियों में 294 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप अभी तक सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 157 मैच की 163 पारियों में 293 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं।
Trending
बता दें कि कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे मैच में 3 विकेट हासिल किए हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गौरतलब है कि सीरीज में फिलहाल श्रीलंकाई टीम 1-0 से आगे है। पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था और दूसरे मैच में श्रीलंका ने शानदार जीत हासिल की थी।