IND vs ENG: कुलदीप यादव बनेंगे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, सिर्फ चटकाने हैं इतने विकेट
14 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के युवा स्पिनर कुलदीप यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कुलदीप अगर इस मुकाबले में 5 विकेट
कुलदीप अगर इस मुकाबले में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। इस मैच में ही अगर उन्हें ये कामयाबी मिल जाती है तो वह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
Trending
कुलदीप अब तक खेले गए 21 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले मैच में भी सिर्फ 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम है। अगरकर ने 23 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। कुलदीप दूसरे और तीसरे वनडे में मिलाकर भी 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह 50 विकेट सबसे तेज हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
बता दें कि वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 19 मैचों में यह कारनामा किया था।