भारत के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर (David Warner) के आक्रामक रवैये की कमी खल रही है।
शास्त्री ने कहा कि, "यह होना ही था, किसी को तो टॉप ऑर्डर से बाहर होना था क्योंकि कहीं से भी तेज बल्लेबाजी नहीं आ रही थी। भारत को उन पर गेंदबाजी करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो हमलावर हो और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर की कमी बहुत महसूस हो रही है। यह वही जगह है जहां ऑस्ट्रेलिया को समझ आएगा कि वॉर्नर ने जिस दशक तक खेला, उसका विपक्षी टीमों पर कितना बड़ा असर था।"
वॉर्नर के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 112 मैच खेले है और 44.6 की औसत से 8786 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। एक मैच ड्रा हो गया है। सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा।