UPW WPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 18वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 41 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत हासिल की। यह डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की सर्वाधिक गेंदें शेष रहते तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
इसी सीजन आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 47 गेंदें शेष रहते 144 रन का टारगेट हासिल किया था। साल 2024 मे यह टीम गुजरात जायंट्स के विरुद्ध बेंगलुरु में 45 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर चुकी है।
आरसीबी ने इस सीजन लीग स्टेज में 8 में से 6 मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। यह डब्ल्यूपीएल सीजन में सर्वाधिक लीग स्टेज मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी है। हालांकि, इस मामले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (2023), मुंबई इंडियंस (2023) और दिल्ली कैपिटल्स (2024) कुल 6-6 जीत के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पायदान पर मौजूद हैं।