Vadodara: RCBW vs UPW WPL 2026 Match (Image Source: IANS)
UPW WPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बीसीए स्टेडियम में खेले विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 18वें मैच को 8 विकेट से जीता। सीजन में छठी जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली है, जो 5 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।
आरसीबी ने इस सीजन 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स 7 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी यूपी वॉरियर्स ने 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इस टीम को कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वॉरियर्स इसे भुना नहीं सकी। दोनों खिलाड़ियों ने 8.1 ओवरों में 74 रन की साझेदारी की। मेग लैनिंग 30 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 41 रन बनाकर आउट हुईं।