महिला प्रीमियर लीग 2026 में स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने WPL में RCB के लिए खास इतिहास रचा। इस उपलब्धि के साथ स्मृति मंधाना एलिस पेरी के बाद ऐसा करने वाली दूसरी RCB बल्लेबाज़ बन गईं। उनकी इस पारी ने टीम को सीधे फाइनल का टिकट भी दिला दिया।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के 18वें मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया। गुरुवार (29 जनवरी) को वडोदरा के कोटांबी स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहीं स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की विस्फोटक साझेदारी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 143 रन ही बना सकी। टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं मेग लैनिंग ने भी दीप्ति के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर 41 रन जोड़े, लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज़ बड़ा योगदान नहीं दे सका।