पहले वनडे में कुलदीप यादव ने बनाया रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड में ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने
23 जनवरी। कप्तान केन विलियमसन (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में सभी विकेट गंवाकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया है। मैक्लेरेने पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड
23 जनवरी। कप्तान केन विलियमसन (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में सभी विकेट गंवाकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
मैक्लेरेने पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर सभी विकेट गंवाकर भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया। स्कोरकार्ड
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन सफलताएं मिली। युजवेंद्र चहल ने दो और केदार जाधव ने एक विकेट हासिल किया।
Trending
कुलदीप यादव ने नेपियर की पिच पर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। कुलदीप यादव के द्वारा न्यूजीलैंड की धरती पर किया गया यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं।
कुलदीप यादव ने पहले न्यूजीलैंड की धरती पर अनिल कुंबले ने 5/33 और जवागल श्रीनाथ ने 4/23 का गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने में कामयाबी पाई है।
Kuldeep Yadav (4/39) third best ODI bowling figures by an Indian in New Zealand after Anil Kumble (5/33) and J Srinath (4/23)#NZvInd
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 23, 2019