Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव ने बताया उस बल्लेबाज का नाम,जिसे वह सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे

नई दिल्ली, 24 अप्रैल| भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और कहा है कि पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गेंदबाज बनने में उनकी मदद की। कुलदीप ने यहां तक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 24, 2020 • 19:43 PM
Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav (Twitter)
Advertisement

नई दिल्ली, 24 अप्रैल| भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और कहा है कि पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गेंदबाज बनने में उनकी मदद की। कुलदीप ने यहां तक कह दिया कि धोनी के कारण उन्हें अपने कोच की कमी नहीं खलती क्योंकि दोनों स्पिन को लेकर एक समान सोच रखते हैं।

कुलदीप ने एक स्पोटर्स एप पर जारी वीडियो में कहा, "मैं कोई एक बात याद नहीं कर सकता, क्योंकि वह विकेट के पीछे से काफी सारी चीजें बताते थे। वह हमेशा कहते थे कि गेंद को स्पिन कराना है न की फ्लैट रखना है। धोनी से यह मैंने सबसे अच्छी बात सीखी है और इसी कारण मुझे कभी अपने कोच की कमी महसूस नहीं हुई।"

Trending


स्पिनर से जब पूछा गया कि वो किस गेंदबाज को सुपर ओवर में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे तो कुलदीप ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव का नाम लिया और कहा कि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं।

उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार को मैं गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा, क्योंकि वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह मेरे खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो शानदार है। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी स्पिन को अच्छा खेलते हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement