सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी, 20 ओवर में खड़ा किया 245 रनों का स्कोर Images (IPL twitter)
12 मई, इंदौर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 44वें मैच में केकेआर की टीम ने 20 ओवर में धमाकेदार 6 विकेट पर 245 रन बनाए। स्कोरकार्ड
सुनील नरेन ने पहले तो 75 रन की पारी खेली बाद में कप्तान दिनेश कार्तिक ने धमाका करते हुए शानदार 23 गेंद पर 50 रन बनाए। इसके अलावा आांद्रे रसेल ने 14 गेंद पर 31 रन की पारी खेलकर केकेआर की टीम को 245 रन पहुंचाने में सफल रहे।
यह आईपीएल 2018 में किसी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। वहीं केकेआऱ का भी आईपीएल के इतिहास में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।