बई, 29 जनवरी | श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी को ब्रायन लारा को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया। मुरलीधरन ने कहा कि उनकी गेंदबाजी के करियर में लारा सबसे मुश्किल बल्लेबाज रहे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय मुरलीधरन यहां मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमलीएल) में लारा के साथ शामिल होंग। मुरलीधरन ने कहा कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने उन्हें उनके करियर में खेले गए कई मैचों में कड़ी प्रतिद्वंदिता दी है। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा, "मैंने दिग्गज बल्लेबाज के खिलाफ कई बार खेला है, लेकिन सबसे ज्यादा कड़े प्रतिद्वंदी अगर कोई रहे हैं, तो वह हैं लारा।"
मुरलीधरन ने कहा, "एमसीएल में मुझे लारा से ज्यादा डर नहीं लग रहा है, क्योंकि वह मुझसे काफी ज्यादा उम्रदराज हैं और इस स्तर पर मैं उनसे बेहतर हूं।"
एजेंसी