क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने तोड़ी चुप्पी, बताया लैहमन पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
मेलबर्न, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैहमन को बरी करने के पीछे की वजह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स
सदरलैंड ने हालांकि कहा कि टीम की संस्कृति में लैहमन का रोल क्या है, इस पर स्वतंत्र समिति द्वारा की जाने वाली जांच में सही बात सामने आएगी।
उन्होंने कहा, "मुझे कोई शक नहीं है कि इस मामले में वह निजी जिम्मेदारी महसूस कर रहे होंगे। हम सभी कर रहे हैं। यह बुरे हालात हैं। जो तीन खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने की सजा मिली है वो जिंदगी बदलने वाली है।"
Trending
सदरलैंड ने कहा कि भरोसे को दोबारा बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "दोबारा सब कुछ करने की जरूरत है ताकि ऑस्ट्रेलिया टीम पर विश्वास और गर्व किया जा सके। इसकी समीक्षा काफी गहरी होगी। हम इस तरह का कुछ करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम इसे दोबारा होने नहीं देना चाहते।"