नई दिल्ली, 8 मई | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि इस साल के अंत में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा उसके लिए कोरोनावायरस के बाद आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लिए कितना अहम है। और, अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सीए को यह कहते हुए बड़ी राहत दी है कि ऑस्ट्रेलिया में जाने के बाद दो सप्ताह का क्वारेंटीन बड़ी समस्या नहीं होगा।
इसी तरह बीसीसीआई कोरोनावायरस के बाद बाकी अन्य बोडरें के साथ काम करने को लेकर विचार कर रही है। इस संबंध में रास्ता साफ है कि आईसीसी के सदस्य चाहते हैं कि भारत इस मुश्किल समय के बाद आगे बढ़कर नेतृत्व करे और वो ऐसा ही करने वाला है ताकि वह सिर्फ रेवेन्यू अपने ही लिए नहीं कमाए बल्कि बाकी के अन्य बोर्डो की भी इसमें मदद करें।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि बाकी के सदस्य देशों का साथ देना हमेशा से भारतीय बोर्ड की चाहत रहती है और अब जबकि कुछ निश्चित एरिया में बदलाव होना है तो बीसीसीआई इस बात को सुनिश्चित करेगी कि एक बार जब खेल शुरू हो जाए तो उसे वो जरूरी मदद मिलती रहे जो उसे चाहिए।