मयंक यादव ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिर डाली IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, देखें Video
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav 156.7 kmph) का शानदार फॉर्म जारी है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG) के खिलाफ मंगलवार (2 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए।...
आईपीएल के अनुसार मयंक के नाम फिलहाल आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है। उनके बाद इस लिस्ट में नांद्रे बर्गर (153), गेराल्ड कोइट्डे (152.3), अल्ज़ारी जोसेफ (151.2) और मथीशा पथिराना (150.9) हैं।
Mayank Yadav enters the Top 5⃣ leaderboard
Recap the lightening quick's match-winning performance #TATAIPL | #RCBvLSG https://t.co/UiOQKfDW8N pic.twitter.com/xJekRg8j9gTrending
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
बता दें कि लखनऊ ने मयंक को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में खरीदा था। लेकिन उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले सीजन में हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते बाहर हो गए थे।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
इसके जवाब में बेंगलुरु 19.4 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु के लिए महिपाल लोमरोर ने 33 रन, रजत पाटीदार ने 29 रन और विराट कोहली ने 22 रन बनाए।
!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
Mayank Yadav with an absolute ripper to dismiss Cameron Green
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/sMDrfmlZim
Also Read: Live Score
प्लेयर ऑफ द मैच रहे मयंक यादव के अलावा नवीन उल हक ने 2 विकेट, एस सिद्धार्थ, यश ठाकुर औऱ मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट अपने काते में डाला।