जेद्दाह में चल रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने खरीद लिया। अय्यर को वापस अपने साथ जोड़ने के लिए आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च किये। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
वेंकटेश ने अपना डेब्यू आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किया था और 2024 तक इसी फ्रेंचाइजी के साथ रहे थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जबरदस्त मुकाबला हुआ। अंत में बाजी कोलकाता के हाथ में लगी। वेंकटेश के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैच खेले है और 137.13 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले है।
- 78.00 Average in IPL Playoffs
— (@Shebas_10dulkar) November 24, 2024
- Only Player with 4 Consecutive 50s in Playoffs
1326 runs || 31.57 Avg || 137.12 SR (IPL)
Sold to KKR at 23.75cr #IPLAuction2025 pic.twitter.com/5Av9OKmbN9
जब कोलकाता ने उन्हें रिलीज किया था तब उन्होंने कहा था कि, केकेआर का रिटेंशन बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि उन्होंने 14-16 ओवर आसानी से कवर कर लिए हैं और बल्ले से उन्होंने लगभग पांच स्थान कवर कर लिए हैं। इसलिए, उनके पास बहुत अच्छा रिटेंशन था लेकिन मुझे उस लिस्ट में रहना अच्छा लगता। केकेआर ने मुझे मौका दिया है और मैंने केकेआर के लिए और क्रिकेट से परे सब कुछ दिया है, इमोशन नाम की भी कोई चीज होती है।"