नाथन लियोन का ऐलान, टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ अग्रेसिव क्रिकेट खेलेंगे
13 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए गए साक्षात्कार में भारत दौरे पर टीम की रणनीति के बारे में बयान देते हुए कहा है कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बराबर
13 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए गए साक्षात्कार में भारत दौरे पर टीम की रणनीति के बारे में बयान देते हुए कहा है कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बराबर की टक्कर देने के लिए अग्रेसिव क्रिकेट खेलना होगा। सानिया मिर्जा ने कमेंटेटर संजय मांजरेकर की ट्वीटर पर लगाई क्लास
इसके अलावा नाथन लियोन ने भारत के साथ फरवरी मे होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे में आगे बातचीत करते हुए कहा है कि शारीरिक और मानसिक रूप से यह आगामी सीरीज थका देने वाला होगा। आगे जानें कोहली की कप्तानी के बारे मे लियोन ने कहा- अब होगा बराबरी का मुकाबला►
Trending
नाथन लियोन ने अपने बयान में ये भी बताया कि भारत में भारत के साथ टेस्ट सीरीज जीतना काफी मुश्किल होता है। पिछले 10 साल के आंकड़े पर नजर दौड़ाया जाए तो भारत की टीम 49 टेस्ट मैच में केवल 4 टेस्ट मैच हारी है। इससे यह सिद्ध हो जाता है कि भारत को उसके धरती पर हराना कितना मुश्किल है। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपने पूरी क्षमता के साथ क्रिकेट खेलना होगा। भारत में अपने खेल को निखारकर ही वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव ने पहले ही हमें बता दिया है कि भारत पर पहुंचकर हमें जल्द स जल्द वहां की परिस्थितियों से अवगत हो जाना पड़ेगा। विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर पूर्व कप्तान धोनी पहली बार बोले..VIDEO
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी पुणे में खेला जाएगा। पिछले बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था तो 4 – 0 से हार का सामना करना पड़ा था। नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 63 टेस्ट मैच खेलकर 228 विकेट चटका चुके हैं।