Advertisement

VIDEO: स्टोइनिस और गुरबाज़ में हुई तू-तू-मैं-मैं, स्टोइनिस के सेंड ऑफ से हुई थी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस और रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली।

Advertisement
VIDEO: स्टोइनिस और गुरबाज़ में हुई तू-तू-मैं-मैं, स्टोइनिस के सेंड ऑफ से हुई थी शुरुआत
VIDEO: स्टोइनिस और गुरबाज़ में हुई तू-तू-मैं-मैं, स्टोइनिस के सेंड ऑफ से हुई थी शुरुआत (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 23, 2024 • 01:44 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड मैच में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने ये मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कंगारू टीम 127 रनों पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में एक बड़े उलटफेर को अंज़ाम दे दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की रेस को भी दिलचस्प कर दिया है क्योंकि अब उनकी टीम भी सेमीफाइनल का दावा पेश कर सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 23, 2024 • 01:44 PM

इस मैच के दौरान कई मज़ेदार बैटर्स भी देखने को मिली और उन्हीं में से एक बैंटर थी मार्कस स्टोइनिस और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच। इस सबकी शुरुआत तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के 16वें ओवर में गुरबाज़ के रूप में अपना पहला विकेट लिया। गुरबाज के आउट होने के बाद, स्टोइनिस ने फनी अंदाज़ में सेंड ऑफ दिया जिसे हर कोई देखता रहा।

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो गुरबाज़ भी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे और जैसे ही स्टोइनिस दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने आए, तो गुरबाज उनसे तू-तू-मैं-मैं करते नजर आए। जब स्टोइनिस बल्लेबाजी से पहले गार्ड ले रहे थे, तब भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई।

Also Read: Live Score

इसके बाद जब कैच लपककर स्टोइनिस को गुरबाज़ ने आउट किया तो उनका सेलिब्रेशन भी स्टोइनिस को जवाब देने वाला था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच में जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम के भी दो मैच में 2 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मैच में रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो अफगानिस्तान अपने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 से ही बाहर हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement