पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) चोटिल होकर इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्क स्टेकेटी (Mark Steketee) को ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले नेसर इस हफ्ते की शुरूआत में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ हुए 50 ओवर के मुकाबले में क्वीसलैंड के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिचाव आया है, जिसके चलते वह पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे।
28 वर्षीय स्टेकेटी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वह इस सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने इस सीजन शेफील्ड शील्ड में क्वीसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैच में 16.31 की औसत से 19 विकेट चटकाए हैं। स्टेकेटी पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, लेकिन यह सीरीज रद्द हो गई थी।