Advertisement

VIDEO : हवा से भी तेज़ निकले मार्नस लाबुशेन, Beach किनारे पकड़े होश उड़ाने वाले कैच

मार्नस लाबुशेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बीच किनारे शानदार कैच लेते हुए दिख रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : VIDEO : हवा से भी तेज़ निकले मार्नस लाबुशेन, Beach  किनारे पकड़े होश उड़ान
Cricket Image for VIDEO : VIDEO : हवा से भी तेज़ निकले मार्नस लाबुशेन, Beach किनारे पकड़े होश उड़ान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 22, 2022 • 05:57 PM

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अपने फ्री समय का आनंद ले रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो Beach के किनारे तेज़ हवा में कैच पकड़ते हुए दिख रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 22, 2022 • 05:57 PM

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए 28 वर्षीय लाबुशेन ने अपने कैप्शन में लिखा, "55km/h हवाओं में बीच पर ऊंची गेंदें।" इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी तेज़ हवा चल रही होती है लेकिन लाबुशेन को हवा भी नहीं रोक पाती है और वो एक के बाद एक कई कैच लपकते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी प्यार कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।

Trending

मार्नस लाबुशेन को आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के दौरान एक्शन में देखा गया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गाले में टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अपनी 104 रन की शानदार पारी से फैंस का मनोरंजन किया था। इस दौरान इस कंगारू बल्लेबाज ने मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने पांच मैचों में 116 रन बनाए थे। वहीं, बाद की दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 149 रनों के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

अगर ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की शुरुआत तो काफी शानदार की थी लेकिन धीरे-धीरे श्रीलंका ने भी वापसी की। सबसे पहले खेली गई T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि, मेजबान टीम ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी और इसके बाद खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।

Advertisement

Advertisement