IND vs ENG: मोटेरा में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दावा मजबूत करने उतरेगी कोहली एंड कंपनी,जानें संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत करने...
हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अनुसार पिच स्पिनरों के लिए मददगार है और दूसरे टेस्ट की तुलना में इस पिच में कोई परिवर्तन नहीं है।
इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल कर सकता है। यह दोनों तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं थे। एंडरसन को इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के कारण टीम से बाहर रखा गया था जबकि आर्चर चोटिल होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके थे।
Trending
इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स के कंधे पर होगी। हालांकि टीम में जॉनी बेयरस्टो के लौटने से इंग्लिश टीम का बल्लेबाजी क्रम थोड़ा मजबूत होने के उम्मीद है।
भारतीय टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेकर हार से बचना चाहेगी। टीम इंडिया के अगले दो टेस्ट में से किसी एक में भी हार उसकी डब्ल्यूटीसी के फाइनल की राहें कठिन कर सकती है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अगले दो टेस्ट में जीत और सीरीज पर कब्जा करने की जरुरत है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान),अंजिक्य रहाणे,ऋषभ पंत (विकेटीकपर), रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या/उमेश यादव,इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
यइंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस/जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), क्सिर वोक्स/मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर