'क्या ट्रोलिंग है बॉस मज़ा आ गया', जब वसीम जाफर ने इंग्लैंड को याद दिलाया उनका 'काला दिन', फैंस ने जमकर की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम महज 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम महज 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलना है। इस मैच से पहले रूट ने हुंकार भरते हुए कहा है कि वो टेस्ट मैच भारत भूला नहीं होगा और इंग्लिश टीम कुछ ऐसा ही करने की कोशिश करेगी।
रूट के इस बयान पर भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने ज़बरदस्त अंदाज में जवाब दिया है। जाफर ने अपने जवाब से इंग्लैंड को उनका पिछला डे-नाइट टेस्ट याद दिलाया है जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। वहीं, जाफर के ट्वीट ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।
Trending
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछली बार जब इंग्लैंड ने डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके महज 27 रनों पर ही 9 विकेट गिर गए थे और 58 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी।'
जाफर की इस ट्रोलिंग से से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए। एक यूज़र ने जाफर के ट्वीट पर कमैंट करते हुए कहा कि क्या ट्रोलिंग है बॉस मज़ा आ गया। वहीं और भी फैंस काफी मज़ेदार कमैैंट कर रहे हैं।
Kya trolling hai boss! Maja aagaya! #JustSaying #INDvsENG
— rohit (@rollersroofers1) February 23, 2021