Advertisement

धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए इस तकनीक का किया जाएगा इस्तमाल, जानिए

8 अगस्त। मेरीलेबोने क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए 'शॉट क्लाक' का प्रस्ताव रखा है जो ओवर खत्म होने के बाद और दूसरा ओवर शुरू होने से पहले उपयोग में

Advertisement
धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए इस तकनीक का किया जाएगा इस्तमाल, जानिए Images
धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए इस तकनीक का किया जाएगा इस्तमाल, जानिए Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 08, 2018 • 05:29 PM

पोंटिंग ने कहा कि शॉट क्लाक ओवर के दौरान उपयोग में नहीं ली जाएगी। दो ओवरों के बीच में जो समय होगा, यह उस समय उपयोग में आएगी।

पोंटिंग ने कहा, "यह तब इस्तेमाल नहीं की जाएगी जब ओवर चल रहा हो। ओवर के अंत में जब फील्डर और गेंदबाज अपनी-अपनी जगह जा रहे होंगे तब इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा जब नया बल्लेबाज क्रीज पर आएगा तब गेंदबाजी करने वाली टीम को तैयार रहना होगा। बल्लेबाज के पास भी निश्चित समय होगा।"

पोंटिंग ने कहा की समिति कई तरह की पेनाल्टी लगाने के बारे में विचार कर रही है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा, "हम अभी क्या सही है क्या गलत है, इस पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन इस बात पर सहमत हैं कि खिलाड़ियों पर हाल ही में लगाए गए आर्थिक दंडों से खासकर बीते 12 महीनों में कुछ फायदा नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि रनों की पेनाल्टी लगाने से कुछ फायदा होगा। इससे हमें लगता है कि कप्तान अपने ऊपर जिम्मेदारी लेंगे।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 08, 2018 • 05:29 PM

Trending

Advertisement


Advertisement