Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवनेश्वर कुमार की चोट पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, वहीं पृथ्वी शॉ हुए न्यूजीलैंड रवाना

16 जनवरी। भुवनेश्वर कुमार के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। भुवी की चोट को लेकर अपडेट ये है कि 11 जनवरी को लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी सक्सेसफुल रहा है।

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2020 • 12:10 PM

16 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबलीटेशन करेंगे जबकि युवा पृथ्वी शॉ चोट से उबर कर इंडिया-ए से जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो गए हैं। भुवनेश्वर का 11 जनवरी को हार्निया का ऑपरेशन हुआ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2020 • 12:10 PM

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है, "तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नौ जनवरी को लंदन गए थे और 11 जनवरी को उनका हार्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है। भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार उनके साथ थे। भुवनेश्वर अब भारत लौट कर एनसीए में रिहैब करेंगे।"

Trending

बयान में साथ ही लिखा हैे, "सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एनसीए में अपना रिहैब पूरा किया है और वह कंधे की चोट से सफलता पूर्वक उबरने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने आप को खेल के सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध बताया है। पृथ्वी न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए हैं और जल्दी ही इंडिया-ए टीम से जुडेंगे।"

शॉ ने भी न्यूजीलैंड रवाना होने लेकर एक फोटो ट्वीट किया।

फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो रहा हूं। टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। वो मेरी पसंदीदा जगहों में से एक हैं जहां हमने अंडर-19 विश्व कप जीता था।"

शॉ को रणजी ट्रॉफी मैच में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद वह एनसीए में चोट पर काम कर रहे थे। शॉ ने बुधवार को सभी फिटनेस टेस्ट पास किए।

भुवनेश्वर चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे।

Advertisement

Advertisement