PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दिखने में किसी परी से कम नहीं है, मिलेंगे तो बेहोश हो जाएंगे आप
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से अगस्त 2015 में शादी की। दीपिका की गिनती भारत के सफल स्कवैश प्लेयर में की जाती है। दिनेश और दीपिका की पहली मुलाकात साल 2008 के
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से अगस्त 2015 में शादी की। दीपिका की गिनती भारत के सफल स्कवैश प्लेयर में की जाती है। दिनेश और दीपिका की पहली मुलाकात साल 2008 के चैन्नई मैराथन में हुई थी। इससे पहले दिनेश ने 2007 में अपने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। दिनेश और दीपिका फरवरी 2013 में फिर से मिले और इसी साल दोनों ने सगाई कर ली। PHOTOS: ये हैं क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग।
PHOTOS: दिनेश कार्तिक की खूबसूरत वाइफ दीपिका पल्लीकल का यह बिदांस अंदाज आपको मोहित कर देगा
Trending
सागई के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया। मगर हां आईपीएल-8 के मैच में दीपिका उन्हें चियर करने जरूर पहुंचीं। बता दे कि दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा के रिश्तों में उस वक्त खलल आई जब कार्तिक ने अपने ही दोस्त और क्रिकेटर मुरली विजय के साथ अपनी वाइफ का अफेयर पाया। इस बात से दिनेश कार्तिक को काफी झटका लगा और उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया। दिनेश के लाइफ में जब से दीपिका आईं हैं, वे काफी खुश रहते हैं। PHOTOS: बेहद ही हॉट और खूबसूरत हैं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें।
दीपिका पहली भारतीय महिला है जिन्होंने टॉप 10 स्क्वैश प्लेयर में जगह बनाई है। दीपिका के नाम जर्मन ओपन, डच ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और स्कॉटिश ओपन जैसे कई टाइटल हैं। दीपिका की मां सुसान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन रही हैं। वे अब ट्रैवल मास्टर्स इंडिया कॉरपोरेशन नाम से कंपनी चलाती हैं। पिता संजीव जी. पल्लीकल ने कॉलेज लेवल तक क्रिकेट खेले है। वर्तमान में वो रीच मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के एमडी हैं। PHOTOS: क्रिस गेल की हॉट पार्टनर नताशा बैरिज की बेहद ही बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें।