Advertisement

WATCH: ऑस्ट्रेलिया को 5 वर्ल्ड कप जिताने वाली मेग लैनिंग का चौंकाने वाला फैसला, 31 साल में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेनिंग ने अपने 13 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में कुल 241 मैच खेले, जिसमें से 182

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 09, 2023 • 08:06 AM
Meg Lanning announces international retirement
Meg Lanning announces international retirement (Image Source: Google)
Advertisement

मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेनिंग ने अपने 13 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में कुल 241 मैच खेले, जिसमें से 182 में वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान रहीं। लैनिंग फिलहाल वुमेंस बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी कर रही है। 

लैनिंग ने 2010 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 132 टी-20 इंटरनेशनल, 103 वनडे औऱ 6 टेस्ट मैच खेले। 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनी और वुमेंस क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही। बतौर कप्तान उन्होंने 78 वनडे में से 69 जीते और 100 टी-20 इंटरनेशनल में 76 में जीत दर्ज की। चार टेस्ट मैच में भी कप्तानी की, जिसमें एक टेस्ट जीता। 

Trending


लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चार टी-20 वर्ल्ड कप, एक वनडे वर्ल्ड कप औऱ पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।

कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद लैनिंग कई सीरीज से बाहर रहीं। इस साल इंग्लैंड दौरे पर वह इंग्लैंड औऱ आयरलैंड के दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थी और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भी नहीं खेली। पिछले साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक भी लिया था। 

लैनिंग के नाम बतौर बैटर भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें सबसे कम उम्र (18 साल 288 दिन) में इंटरनेशनल शतक लगाना और ऑस्ट्रलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक (45 गेंदों में) जड़ने का रिकॉर्ड है। 

Also Read: Live Score

लैनिंग ने वुमेंस प्रीमियर लीद के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। उनकी अगुआई में टीम टूर्नामेंट में रनरअप रही। अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है।


Cricket Scorecard

Advertisement