टूट गईं मेग लैनिंग, लगातार दूसरी बार WPL फाइनल में हार के बाद रोईं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, देखें (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से करारी हार से सामना करना पड़ा। दो सीजन में लगातार दूसरी बार दिल्ली की टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई।
इस हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग इमोशनल नजर आई। मुकाबले के बाद उनके रोने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि दिल्ली को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के हाथों फाइनल में हार मिली थी।
दिल्ली कैपिटल्स लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थी। दिल्ली आठ मुकाबलों में से छह में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी।